संवाददाता, कोलकाता.
आसनसोल डिवीजन के कालीपहाड़ में डाउन दामोदर कालीपहाड़ी लाइन आवश्यक कार्य के लिए 18 जून से 22 जून तक प्री नॉन-इंटरलॉकिंग/नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा. परिणामस्वरूप कई ट्रेनों को रद्द किया गया है वहीं कुछ के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. इस दौरान कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ऑरिजनेट किया गया है.
18 से 22 जून तक अलग-अलग दिनों में रद्द ट्रेनें :18 जून को 63518 आसनसोल-बर्दवान मेमू और (2) 63515 बर्दवान-आसनसोल मेमू, 19 जून को 63513 बर्दवान-आसनसोल मेमू, 20 जून को 63513 बर्दवान-आसनसोल मेमू, 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस, 13504 हटिया-बर्दवान मेमू एक्सप्रेस, 21 जून को 63513 बर्दवान-आसनसोल मेमू , 63511 बर्दवान-आसनसोल मेमू, 63516 आसनसोल-बर्दवान मेमू, 63517 बर्दवान-आसनसोल मेमू , 63518 आसनसोल-बर्दवान मेमू, 63524 आसनसोल-बर्दवान मेमू ,63527 दुर्गापुर-आसनसोल मेमू , 63528 आसनसोल-दुर्गापुर मेमू, 63523बर्दवान-आसनसोल मेमू , 12339 हावड़ा-धनबाद कोलफील्ड एक्सप्रेस, 12383 सियालदह-आसनसोल सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12384 आसनसोल-सियालदह सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस, 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस, 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस, 13503 बर्दवान-हटिया मेमू एक्सप्रेस, 13504 हटिया-बर्दवान मेमू एक्सप्रेस, 22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, 22388 धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, 63552 आसनसोल-अंडाल मेमू रद्द रहेगी. इसी तरह से 22 जून रविवार को 63513 बर्दवान-आसनसोल मेमू , 63506 आसनसोल-बर्दवान मेमू , 63514 आसनसोल-बर्दवान मेमू, 63511 बर्दवान-आसनसोल मेमू, 63516 आसनसोल-बर्दवान मेमू , 63517 बर्दवान-आसनसोल मेमू , 63518 आसनसोल-बर्दवान मेमू , 63524 आसनसोल-बर्दवान मेमू, 63527 दुर्गापुर-आसनसोल मेमू , 63528 आसनसोल-दुर्गापुर मेमू , 63523 बर्दवान-आसनसोल मेमू , 12340 धनबाद-हावड़ा कोलफील्ड एक्सप्रेस, 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस, 13503 बर्दवान-हटिया मेमू एक्सप्रेस, 22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, 22388 धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, 63508 आसनसोल-बर्दवान मेमू और 63552 आसनसोल-अंडाल मेमू को रद्द किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है