इस दौरान शॉर्ट टर्मिनेशन व शॉर्ट ऑरिजिनेशन होंगी कई ट्रेनें :
31926 गेदे-सियालदह लोकल शनिवार को बैरकपुर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और 31911 सियालदह-गेदे लोकल रविवार को बैरकपुर से शॉर्ट ऑरिजिनेट होगी. 33856 बनगांव-सियालदह लोकल शनिवार को दमदम कैंट में शॉर्ट टर्मिनेट की जायेगी और 33815 सियालदह-बनगांव लोकल रविवार को दमदम कैंट स्टेशन से शॉर्ट ऑरिजिनेट होगी. 31540 शांतिपुर-सियालदह लोकल शनिवार को नैहाटी स्टेशन तक ही जायेगी. 31511 सियालदह-शांतिपुर लोकल रविवार को नैहाटी से अपनी यात्रा प्रारंभ करेगी. 33860 डाउन बनगांव-सियालदह लोकल शनिवार को बारासात स्टेशन तक ही जायेगी. 33651 सियालदह-हाबरा लोकल रविवार को बारासात स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी. 31802 डाउन कृष्णानगर सिटी-सियालदह मातृभूमि लोकल शनिवार को रानाघाट स्टेशन तक ही जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है