संवाददाता, कोलकाता.
राजारहाट थाना के जगदीशपुर इलाके में सोमवार को एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत से हड़कंप मच गया है. मृतका का शव घर में फंदे से लकटता हुआ मिला है. मृतका का नाम महक अंसारी (19) है. बताया जा रहा है कि नौ माह पहले ही शादी हुई थी. युवती गर्भवती हो गयी थी. छह माह की गर्भवती थी. इस स्थिति में ऐसी घटना को लेकर मृतका के मायके वालों ने ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस के मुताबितक, युवती राजारहाट के जगाडांगा की थी. जगदीशपुर निवासी जाकिर हुसैन नामक युवक से उसका प्रेम संबंध था. नौ माह पहले ही दोनों की शादी हुई. जाकिर एक ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी में काम करता है. मृतका की मौसी ने आरोप लगाया है कि दो दिनों महक अपने पिता के घर आयी थी, वह भला ऐसा कैसे कर सकती है. मृतका के पिता के ने भी आरोप लगाया है कि उसके ससुराल वालों ने उसकी पिटाई की थी. इस संबंध में कॉल रिकॉर्ड भी है. लड़की के पिता अंसार अली वैद्य ने कहा कि जब शव को अस्पताल से ले जाया गया, तो उसके ससुराल वालों में से कोई भी मौजूद नहीं था. उनका आरोप है, उनकी बेटी की हत्या की गयी है. राजारहाट थाने में एक शिकायत दर्ज करायी गयी है.
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल पायेगा. अभी फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है. पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है