विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत, हत्या का लगा आरोप

जिले के उत्तरपाड़ा में गृहिणी रिया बनर्जी (26) की अचानक हुई मौत से इलाके में सनसनी फैल गयी है. रिया उत्तरपाड़ा नगरपालिका के 5 नंबर वार्ड के बीबी स्ट्रीट निवासी थी

By SUBODH KUMAR SINGH | July 11, 2025 1:47 AM
an image

शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति को लिया हिरासत में

मृतका की मां का आरोप-10 वर्षों तक बेटी से मिलने नहीं दिया गया

प्रतिनिधि, हुगली.

जिले के उत्तरपाड़ा में गृहिणी रिया बनर्जी (26) की अचानक हुई मौत से इलाके में सनसनी फैल गयी है. रिया उत्तरपाड़ा नगरपालिका के 5 नंबर वार्ड के बीबी स्ट्रीट निवासी थी. उत्तर 24 परगना के आरियादह निवासी रिया बनर्जी की शादी करीब 10 साल पहले उत्तरपाड़ा के अतिंद्र बनर्जी के साथ हुई थी. फिलहाल उत्तरपाड़ा थाने की पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और रिया के पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. उधर, मृत महिला के मायके की ओर से इस संदिग्ध मौत की गहराई से जांच की मांग करते हुए उत्तरपाड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गयी है.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि रिया को शादी के बाद से ही उसके ससुरालवालों द्वारा मानसिक रूप से उसे प्रताड़ित किया जाता था. बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे मोहल्लेवालों ने देखा कि एक एंबुलेंस में रिया का निर्जीव शरीर उसके पति और उनके केबल नेटवर्क के दो कर्मचारी लेकर कहीं ले जा रहे हैं. इससे संदेह और भी गहरा गया. रिया की मां ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के बाद से उनकी बेटी पर अत्याचार हो रहा था. पूरे 10 वर्षों तक उन्हें बेटी से मिलने तक नहीं दिया गया. बुधवार को अचानक दामाद ने फोन कर बताया कि उनकी बेटी की मौत हो गयी है. उन्हें यकीन है कि उसे मार डाला गया है.

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए स्थानीय पूर्व पार्षद सुदीर्ण रंजन दास ने कहा, पड़ोस के लड़कों से उन्हें पता चला कि एक एंबुलेंस में रिया का शव ले जाया जा रहा है. जब उन्होंने ससुरालवालों से पूछा तो रिया के ससुर अमित बनर्जी ने बताया कि वह मर चुकी है और शव उत्तरपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में है, लेकिन पूरा मामला संदेहास्पद लग रहा था. रिया की मौत की खबर मिलने पर उत्तरपाड़ा के पूर्व विधायक ज्योति कृष्ण चट्टोपाध्याय ने कहा, वे सब जानते थे कि उस घर में रिया को रोज मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. उनकी भी यही आशंका है कि उसे मार डाला गया है. वह चाहते हैं कि पुलिस निष्पक्ष जांच करे और दोषी को सख्त सजा मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version