प्रेमजाल में फंसा कर महिला से शादी, फिर 14 लाख की ठगी

त्तर 24 परगना के बशीरहाट के मिनाखां थाना क्षेत्र की रहने वाली फजिला बीबी ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए शासन थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 31, 2025 12:21 AM
feature

बशीरहाट. उत्तर 24 परगना के बशीरहाट के मिनाखां थाना क्षेत्र की रहने वाली फजिला बीबी ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए शासन थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. महिला का कहना है कि 2017 में वह हाड़ोआ में डॉक्टर को दिखाने गयी थी, जहां उसकी मुलाकात शासन थाना के चोलपुर गांव निवासी फिरोज मल्लिक उर्फ जुल हसन मल्लिक से हुई.

फजिला बीबी का आरोप है कि युवक ने खुद को छद्म नाम से परिचित कराया और प्रेमजाल में फंसा कर 2018 के फरवरी में शादी के लिये मजबूर किया. शादी के बाद उसने महिला से नगद लोन और अन्य तरीकों से करीब 14 लाख रुपये ठग लिये. इसमें सोने के गहने भी शामिल हैं. जब महिला ने विरोध किया तो युवक ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. फजिला ने आरोप लगाया है कि एक बार पेट में लात मारने से उसका गर्भ भी गिर गया. पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने शासन थाने के साथ-साथ हाड़ोआ के मानवाधिकार संगठन के दफ्तर में भी शिकायत दर्ज करायी है. संगठन के सलाउद्दीन मोल्ला ने घटना को बेहद घृणित बताते हुए युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version