कानाईपुर: तृणमूल नेता हत्याकांड का मास्टरमाइंड बाघा गिरफ्तार

उत्तरपाड़ा थाना क्षेत्र के कानाईपुर में तृणमूल नेता पिंटू चक्रवर्ती उर्फ मुन्ना की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

By SUBODH KUMAR SINGH | August 4, 2025 12:56 AM
an image

पुलिस ने बांकुड़ा जिले के सोनामुखी इलाके से दबोचा

प्रतिनिधि, हुगली.

उत्तरपाड़ा थाना क्षेत्र के कानाईपुर में तृणमूल नेता पिंटू चक्रवर्ती उर्फ मुन्ना की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता भोलानाथ दास उर्फ बाघा को शनिवार सुबह बांकुड़ा जिले के सोनामुखी इलाके से गिरफ्तार किया गया.

इस मामले में अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जांच में सामने आया है कि जमीन विवाद को लेकर बाघा ने पिंटू चक्रवर्ती की हत्या की साजिश रची थी. बाघा का भाई विश्वनाथ दास उर्फ बिशा ने तीन लाख रुपये में बारासात और शासन क्षेत्र से दो भाड़े के हत्यारों को सुपारी दी थी.

दोनों सुपारी किलरों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. बाघा कभी कानाईपुर का ही निवासी था, लेकिन कुख्यात अपराधी हुब्बा श्यामल के डर से वर्षों पहले इलाके से भाग गया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, वह लंबे समय से सोनामुखी में छिपा हुआ था.

इस हत्याकांड के मद्देनजर कानाईपुर पुलिस फांड़ी के प्रभारी राहुल विश्वास का तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह अब चंदननगर थाने की पीसी पार्टी के प्रभारी विश्वजीत पाल को कानाईपुर फांड़ी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है. राहुल विश्वास को चंदननगर थाने भेजा गया है. उधर, शनिवार शाम को कोन्नगर नगरपालिका के चेयरमैन सपन कुमार दास के नेतृत्व में एक विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें पिंटू चक्रवर्ती के हत्यारों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version