ढाबा मालिकों के साथ पोलवा थाने में हुई बैठक

जिला ग्रामीण पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा और आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के उद्देश्य से एक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 12, 2025 1:23 AM
an image

सुरक्षा व सतर्कता को लेकर दिये गये निर्देश

प्रतिनिधि, हुगली.

जिला ग्रामीण पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा और आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के उद्देश्य से एक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया. पोलवा थाना प्रभारी सानुवारुद्दीन मोल्ला ने दिल्ली रोड स्थित सुगंध मोड़ के पास पुलिस कार्यालय में दिल्ली रोड के किनारे स्थित हाईवे ढाबा मालिकों के साथ बैठक कर उन्हें सतर्कता बरतने की सलाह दी. थाना प्रभारी ने ढाबा संचालकों से कहा कि प्रत्येक ढाबे के सामने अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगवाये जायें, ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि पर नजर रखी जा सके. साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि यदि कोई अनजान व्यक्ति ढाबे में लंबे समय तक बैठा रहता है या संदिग्ध गतिविधि करता है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.

थाना प्रभारी ने सड़क हादसों को लेकर भी ढाबा मालिकों को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि यदि किसी सड़क दुर्घटना की घटना होती है, तो डरने की कोई आवश्यकता नहीं है. प्राथमिक उपचार देकर घायल को अस्पताल पहुंचाएं और साथ ही थाने को तुरंत सूचित करें.

बैठक में यह भी कहा गया कि विभिन्न राज्यों से आनेवाले यात्रियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाये, जिससे क्षेत्र की सकारात्मक छवि बनी रहे. पुलिस द्वारा आयोजित इस पहल को ढाबा मालिकों ने सराहा और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version