कमेटी के चेयरमैन और मेयर फिरहाद हकीम की अध्यक्षता में होगी बैठक कोलकाता. उत्तर कोलकाता के मछुआ बाजार में एक होटल में लगी भीषण आग की घटना के बाद राज्य प्रशासन कोलकाता के रूफटॉप रेस्टोरेंट्स को लेकर सतर्क हो गया है. इस आगजनी की घटना के बाद कोलकाता नगर निगम ने शहर के सभी रूफटॉप रेस्टोरेंट्स को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है. हालांकि, रेस्तरां मालिकों को कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने और अदालत से अंतरिम आदेश मिलने से थोड़ी राहत मिली है. इस स्थिति में राज्य सरकार ने रूफटॉप रेस्टोरेंट के कामकाज को नियंत्रित करने और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने का फैसला किया है. इसके लिए एक उच्च स्तरीय राज्य कमेटी का गठन किया गया है. कोलकाता के मेयर और राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम के नेतृत्व में गठित कमेटी के सदस्यों में निगम, अग्निशमन विभाग, आपदा प्रबंधन और शहरी विकास विभाग के अधिकारी गण भी शामिल है. इस समिति की दूसरी बैठक इसी सप्ताह होनेवाली है. बैठक के बाद एसओपी को अंतिम रूप दिया जायेगा और राज्य सरकार की मंजूरी के बाद यह लागू हो जायेगा. इस संबंध में मेयर फिरहाद हकीम ने कहा, “हमने चार रूफटॉप रेस्टोरेंट्स मालिकों की सुनवाई भी की है. वहीं, राज्य सरकार ने एक कमेटी बनायी है. जिसकी दूसरी बैठक इसी सप्ताह होगी. इस बैठक के बाद एसओपी तैयार की जायेगी. इसके बाद इसे राज्य सरकार को भेज दिया जायेगा. इसके बाद राज्य सरकार मंजूरी देती है तो उस एसओपी को लागू कर दिया जायेगा. जिसके, अनुसार आगे काम होगा. इसमें अग्निशमन और भवन विभाग की भूमिका काफी अहम होगी. फिलहाल निगम रूफटॉप रेस्टोरेंट के लाइसेंस, ढांचे, अग्नि सुरक्षा और अन्य नीतियों की जांच कर रहा है और संबंधित मालिकों को सुनवाई के लिए बुला रहा है. आने वाले दिनों में नये एसओपी के अनुसार लाइसेंस जारी किए जायेंगे और रेस्टोरेंट संचालन परमिट जारी किए जा सकते हैं. वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार के इस कदम से नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी और रेस्टोरेंट व्यवसाय में पारदर्शिता बहाल होगी.
संबंधित खबर
और खबरें