कोलकाता. केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों व संस्थानाें में युवाओं को नौकरी देने का अभियान जारी रखते हुए शनिवार को राेजगार मेला का आयोजन किया गया. शनिवार को देश भर में 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिये गये. इसी क्रम में, शनिवार को महानगर में स्थित पूर्व रेलवे के डॉ बीसी राय सभागार में रोजगार मेला का आयोजन किया गया.
मौके पर, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार ने विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 26 युवाओं को व्यक्तिगत रूप से नियुक्ति पत्र सौंपे. इसके बाद रोजगार मेले में और 189 नियुक्ति पत्र वितरित किये गये. कुल मिला कर शनिवार को यहां 215 नियुक्ति पत्र वितरित किये गये. ये सभी रेलवे, सीमा शुल्क, रक्षा, डाक सेवा, डीवीसी, जीएसआइ, एएसआइ, गेल, एनसीबी, यूबीआइ, पीएनबी, यूको बैंक आदि जैसे कई विभागों में शामिल होंगे. प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार ने ””””””””सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास”””””””” के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला. उन्होंने नवनियुक्तों से नागरिक-प्रथम दृष्टिकोण अपनाते हुए और ईमानदारी बनाये रखते हुए पूरे समर्पण के साथ काम करने का आग्रह किया. इस अवसर पर पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी जरीना फिरदौसी, डीआरएम राजीव सक्सेना सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. वहीं, महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर ने सभी नयी नियुक्तियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है