यूपी का लापता युवक ‘आरोग्य’ के सहयोग से लौटा अपने घर

अपने बेटे को फिर से पाकर परिजन भावुक हो उठे और बंगाल पुलिस तथा चिकित्सकों का आभार जताया.

By GANESH MAHTO | July 8, 2025 1:36 AM
feature

हुगली. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के एक गांव से लापता हुए 21 वर्षीय मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक को हुगली जिले की चुंचुड़ा थाने की पुलिस और ‘आरोग्य’ मानसिक स्वास्थ्य केंद्र की मदद से सकुशल उसके परिवार के पास पहुंचाया गया. अपने बेटे को फिर से पाकर परिजन भावुक हो उठे और बंगाल पुलिस तथा चिकित्सकों का आभार जताया.

गांव से अचानक हुआ था लापता

मिली जानकारी के अनुसार राहुल राम कुछ दिन पहले अचानक अपने गांव से लापता हो गया था. परिजनों ने उसकी हर जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. संभावना है कि मानसिक अस्थिरता की अवस्था में राहुल ट्रेन से सफर कर पश्चिम बंगाल पहुंच गया.

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना

तीन जुलाई से हुगली जिले के बैंडेल इलाके में राहुल को इधर-उधर घूमते हुए देखा गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चुंचुड़ा थाने के अंतर्गत आने वाले केवटा फांड़ी (आउटपोस्ट) को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को संरक्षण में लिया.

इलाज और परिवार से संपर्क

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version