बारासात. कसबा लॉ कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप की घटना के बाद अब बारासात में ट्यूशन से लौट रही एक नाबालिग छात्रा से कथित तौर पर छेड़खानी की गयी. लिखित शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक, छात्रा रविवार को ट्यूशन पढ़ने गयी थी. दोपहर में पढ़ाई के बाद बारासात 12 नंबर रेलवे फाटक से ट्यूशन से लौट रही थी, रास्ते में अचानक एक मनचले ने छात्रा का रास्ता रोक कर उससे छेड़खानी की. छात्रा की चीख सुनकर स्थानीय दुकानदार पहुंचे. आरोपी युवक को पकड़ने की कोशिश की गयी. इस दौरान वह भागने लगा. सभी लोगों ने मिलकर पकड़ कर उसकी पिटाई की. फिर पुलिस को खबर दी गयी. मौके पर पहुंची बारासात थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी का नाम शेख जियाउल है. वह बशीरहाट का निवासी है. शिकायत के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें