नाबालिग से छेड़खानी, टोटो चालक की जमकर पिटाई, पुलिस पर भी हमला

नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में एक अधेड़ टोटो चालक की उग्र भीड़ ने जमकर पिटाई की. उसे बचाने की कोशिश में पुलिसकर्मी भी घायल हो गये.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 10, 2025 1:44 AM
an image

एक पुलिस अधिकारी व कई सिविक वॉलंटियर घायल

कोलकाता. नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में एक अधेड़ टोटो चालक की उग्र भीड़ ने जमकर पिटाई की. उसे बचाने की कोशिश में पुलिसकर्मी भी घायल हो गये. इस घटना से मालदा के कालियाचक में हड़कंप मच गया. बाद में, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. आरोपी अधेड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कालियाचक थाना अंतर्गत कारी चांदपुर के हरकलाटोला इलाके में एक 50 वर्षीय टोटो चालक ने स्कूल जा रही 10 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की. यह आरोप लगते ही उग्र भीड़ ने आरोपी टोटो चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी को भीड़ से बचाने की कोशिश में पहुंची पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया. घटना में एक पुलिस अधिकारी और कई सिविक वॉलंटियर घायल हो गये. इसके बाद कालियाचक एसडीपीओ फैजल रजा और कालियाचक थाने की आइसी सुमन रॉय चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची व हालात को नियंत्रित किया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version