राज्य के कॉलेजों में स्नातक स्तर पर प्रवेश के लिए इस वर्ष केंद्रीय ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से रिकॉर्ड संख्या में आवेदन प्राप्त हो रहे हैं. इनमें सबसे अधिक आवेदन कलकत्ता विश्वविद्यालय (सीयू) को मिले हैं. राज्य के उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार, अब तक विश्वविद्यालय को कुल 6,47,587 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो कि राज्य के 17 विश्वविद्यालयों में सबसे अधिक है.
By BIJAY KUMAR | July 12, 2025 11:16 PM
कोलकाता.
राज्य के कॉलेजों में स्नातक स्तर पर प्रवेश के लिए इस वर्ष केंद्रीय ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से रिकॉर्ड संख्या में आवेदन प्राप्त हो रहे हैं. इनमें सबसे अधिक आवेदन कलकत्ता विश्वविद्यालय (सीयू) को मिले हैं. राज्य के उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार, अब तक विश्वविद्यालय को कुल 6,47,587 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो कि राज्य के 17 विश्वविद्यालयों में सबसे अधिक है.
कुछ विश्वविद्यालयों को कम आवेदन मिलने पर सवाल भी उठ रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि डायमंड हार्बर वूमेन यूनिवर्सिटी और संस्कृत कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी के पास कोई संबद्ध कॉलेज नहीं हैं और ये स्वतंत्र संस्थान हैं, इसलिए इनका आवेदन आंकड़ा कम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है