मां कैंटीन पर राज्य सरकार ने खर्च किये 128 करोड़ : मंत्री
राज्य के शहरी विकास व नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने सोमवार को विधानसभा सदन में मां कैंटीन से संबंधित आंकड़े पेश करते हुए कहा कि अब तक सात करोड़ से अधिक लोगों ने मां कैंटीन से भोजन किया है. राज्य सरकार इस परियोजना पर पहले ही 128 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है.
By BIJAY KUMAR | March 10, 2025 11:14 PM
कोलकाता.
राज्य के शहरी विकास व नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने सोमवार को विधानसभा सदन में मां कैंटीन से संबंधित आंकड़े पेश करते हुए कहा कि अब तक सात करोड़ से अधिक लोगों ने मां कैंटीन से भोजन किया है. राज्य सरकार इस परियोजना पर पहले ही 128 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है. मंत्री फिरहाद हकीम ने विधानसभा में बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले इस कैंटीन की घोषणा की थी. इस परियोजना की मांग शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस कैंटीन की गुणवत्ता और सेवाओं का विस्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है