कुलपी में अग्निकांड: मां की मौत, पति और बेटा झुलसे

दक्षिण 24 परगना जिले के कुलपी थाना क्षेत्र में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात हुए एक अग्निकांड में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गये.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 9, 2025 1:25 AM
an image

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले के कुलपी थाना क्षेत्र में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात हुए एक अग्निकांड में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गये. इनमें से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि उसके पति और चार वर्षीय बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है. यह दर्दनाक घटना चकतारा वैद्यपाड़ा इलाके में मोजाहार पुरकाइत के मकान में हुई, जब वह अपनी पत्नी आनसुरा बीबी और बेटे उस्मान के साथ सो रहे थे. अचानक लगी आग से तीनों झुलस गये. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. घायलों को पहले कुलपी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डायमंड हार्बर मेडिकल कॉलेज और फिर कोलकाता के एक अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. इलाज के दौरान आनसुरा बीबी ने दम तोड़ दिया. प्रारंभिक आशंका जतायी जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण मकान में आग लगी होगी. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version