मानसिक रूप से अस्थिर बतायी जा रही है महिला
कल्याणी. नदिया जिले के करीमपुर थाना अंतर्गत आनंद पल्ली मध्यपाड़ा इलाके में एक हृदयविदारक घटना सामने आयी है. आरोप है कि एक महिला ने अपने दो मासूम बेटों पर पत्थर के हथौड़े से हमला किया. इस हमले में चार साल के बेटे जोजो मजूमदार की मौत हो गयी जबकि आठ साल का बेटा तोजो मजूमदार गंभीर रूप से घायल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आरोपी महिला रिंकी मजूमदार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वह करीमपुर के आनंद पल्ली मध्यपाड़ा इलाके में अपने पति सूर्या मजूमदार और दो बेटों के साथ रहती थी. बुधवार को अचानक रिंकी ने दोनों बेटों पर पत्थर के हथौड़े से वार कर दिया. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और रिंकी के पति सूर्या को खबर दी. घर पहुंचे सूर्या ने देखा कि दोनों बच्चे खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे. आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने चार साल के जोजो को मृत घोषित कर दिया. आठ साल का तोजो फिलहाल गंभीर हालत में बहरामपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती है.
स्थानीय लोगों और परिवार का दावा है कि रिंकी मानसिक रूप से अस्थिर है और उसी हालत में उसने यह खौफनाक कदम उठाया. हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है