कोलकाता. पारिवारिक विवाद में ढाई साल की बेटी की हत्या करने का आरोप उसकी मां पर लगा है. मां ने बेटे को भी मारने की कोशिश की. बाद में आत्महत्या करने की कोशिश कर रही महिला को पड़ोसियों ने पकड़ लिया. घटना कूचबिहार के दिनहाटा के जागीर बालाबाड़ी की है. जानकारी के मुताबिक महिला के दो बेटे और एक बेटी है. गुरुवार को पड़ोसियों ने महिला को अपने घर में पंखे से लटकते देखा. उसे बचाने के लिए पड़ोसी घर में घुसे. जब लोग अंदर गये तो देखा कि घर में ढाई साल की बच्ची का शव बिस्तर पर पड़ा था. पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने ही बेटी की गला घोंटकर हत्या की है. उसने अपने पांच साल के बेटे को भी मारने की कोशिश की. बड़ा बेटा किसी तरह बच गया. घटना की सूचना साहेबगंज थाने को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को गिरफ्तार कर थाने ले गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें