तृणमूल विधायक हत्या मामले में CID के चार्जशीट में मुकुल राॅय का आया नाम, बीजेपी ने बतायी राजनीतिक साजिश
Bengal news, Kolkata news : तृणमूल विधायक सत्यजीत विश्वास (Trinamool MLA Satyajit Biswas) की हत्या के मामले में CID ने राणाघाट अदालत में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है. इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय (BJP National Vice President Mukul Roy) का नाम भी शामिल किया गया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2020 5:37 PM
Bengal news, Kolkata news : कोलकाता : तृणमूल विधायक सत्यजीत विश्वास (Trinamool MLA Satyajit Biswas) की हत्या के मामले में CID ने राणाघाट अदालत में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है. इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय (BJP National Vice President Mukul Roy) का नाम भी शामिल किया गया है.
उल्लेखनीय है कि नदिया जिले के कृष्णगंज के विधायक सत्यजीत विश्वास की हत्या गत वर्ष फरवरी महीने में सरस्वती पूजा के दिन हुई थी. उनकी गोली मारकर हत्या की गयी थी. मामले में राणाघाट के भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार का नाम पहले ही चार्जशीट में है. अब सीआइडी की ओर से दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट में मुकुल राय का नाम भी दिया गया है.
इस संबंध में मुकुल रॉय ने कहा कि वह कानूनी रास्ते से इसकी लड़ाई लड़ेंगे. उनके खिलाफ 44 मामले राज्य सरकार ने दायर किये हैं. इसे लेकर वह चिंतित नहीं हैं. वह इसे कानून के सहारे लड़ेंगे.
वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करके कहा कि ममता बनर्जी का षड़यंत्र जारी है. मुकुल रॉय के खिलाफ हत्या की झूठी चार्जशीट दिखाती है कि वह षड़यंत्र के जरिये विपक्ष को दबाना चाहती है. लेकिन, सरकार में ममता बनर्जी खुद ही चंद दिनों की मेहमान हैं. इसके बाद क्या होगा, उन्हें यह सोचना चाहिए.