बशीरहाट. बशीरहाट थाना के घोना के हाजीबाग मोड़ इलाके में गत 16 जून की रात एक तृणमूल नेता अनवर मोल्ला उर्फ अनवर हुसैन गाजी (25) की गोली मारकर व फिर धारदार हथियार से हमले कर हत्या करने के मामले में बेंगलुरू से मूल आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, उसका नाम गोफुर शेख है. रविवार को उसे ट्रांजिट रिमांड पर लाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे दस दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. मालूम हो कि अनवर घटना के दिन रात में करीब साढ़े नौ बजे तृणमूल कार्यकर्ता अपने घर से कुछ दूरी पर ही एक चाय की दुकान पर बैठे थे, तभी बाइक से आये बदमाशों ने पहले उस पर कई राउंड गोली मारी और फिर मौत सुनिश्चित करने के लिए धारदार हथियार से हमले किये थे.
संबंधित खबर
और खबरें