जिले के उत्तरपाड़ा थाना अंतर्गत कानाईपुर कॉलोनी से दो दिन से लापता 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची का शव गुरुवार की शाम नौपाड़ा इलाके से बरामद हुआ.
By SUBODH KUMAR SINGH | May 31, 2025 12:23 AM
हुगली. जिले के उत्तरपाड़ा थाना अंतर्गत कानाईपुर कॉलोनी से दो दिन से लापता 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची का शव गुरुवार की शाम नौपाड़ा इलाके से बरामद हुआ. इस जघन्य घटना से पूरे इलाके में रोष फैला हुआ है. बच्ची के परिजनों सहित कानाईपुर कॉलोनी के निवासी आरोपी को फांसी दिये जाने की मांग कर रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते मंगलवार को शाम चार बजे नाबालिग को पड़ोसी असीम मजूमदार अपने साथ ले गया था. असीम, नाबालिग के पिता का पुराना मित्र है. दोनों पहले साथ में मजदूरी करते थे, लेकिन पिता के टीबी से ग्रस्त होने के बाद वह काम छोड़ चुके थे और आपसी संपर्क भी कम हो गया था. असीम मजूमदार कानाईपुर बसाई कॉलोनी का निवासी है और विवाहित है, लेकिन उसके स्वभाव के कारण पत्नी तीन साल पहले उसे छोड़कर चली गयी थी. वह अपने माता-पिता के साथ एक किराये के मकान में रहता है. घटना वाले दिन असीम, बच्ची के पिता को मिट्टी काटने के एक काम में बुलाने आया था. लेकिन बीमारी के कारण पिता नहीं जा सके और उन्होंने अपनी बेटी को यह कहकर भेज दिया कि वह “काका ” के घर का रास्ता दिखा दे.
नाबालिग की दादी ने बताया कि गुरुवार की शाम जब शव मिला, तब से वह लगातार रो रही हैं और दोषी को सख्त सजा दिलाने की मांग कर रही हैं. बच्ची के पिता का कहना है कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि एक समय का उनका दोस्त उनकी बेटी के साथ ऐसा जघन्य अपराध करेगा. बच्ची की मां ने कानाईपुर फाड़ी में पुलिस से उसकी खोजबीन की गुहार लगायी थी. चंदननगर पुलिस आयुक्त अमित पी. जावालगी ने आश्वासन दिया था कि स्निफर डॉग की मदद से खोजबीन की जा रही है और बेटी का पता जल्द चल जायेगा.
अब जब किशोरी का शव बरामद हो चुका है, पूरे कानाईपुर कॉलोनी में आक्रोश है. विशेष रूप से बच्ची के साथ किया गया अमानवीय कृत्य किसी के गले नहीं उतर रहा. कॉलोनी के लोग आरोपी को फांसी दिये जाने की मांग कर रहे हैं. साथ ही यदि इस अपराध में और कोई शामिल है तो पुलिस से उसे भी कठोर सजा देने की अपील की जा रही है.
असीम को डानकुनी के खरियाल इलाके में स्थानीय लोगों ने पहले पकड़ा, जमकर पीटा और फिर पुलिस को सौंप दिया. फिलहाल असीम मजूमदार के बसाई कॉलोनी स्थित किराये के घर पर ताला लगा है. उसके माता-पिता को सुरक्षा के मद्देनजर कहीं और भेजा गया है. शुक्रवार को आरोपी को श्रीरामपुर कोर्ट में पेश कर तीन दिनों की पुलिस रिमांड में लिया गया है. उसके खिलाफ नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज किया गया है. बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम शुक्रवार को श्रीरामपुर वाल्स अस्पताल में किया गया. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों की पुष्टि हो पायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है