नीट-यूजी: 670 अंक व 16वें रैंक के साथ रचित सिन्हा चौधरी बने बंगाल टॉपर

नीट-यूजी में इस वर्ष राजस्थान के महेश कुमार टॉपर और मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवधिया सेकेंड टॉपर बने.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 15, 2025 1:08 AM
an image

संवाददाता, एजेंसियां, नयी दिल्ली/कोलकाता नीट-यूजी में इस वर्ष राजस्थान के महेश कुमार टॉपर और मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवधिया सेकेंड टॉपर बने. महाराष्ट्र के कृषांग जोशी और दिल्ली के मृणाल किशोर झा क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहे. लड़कियों में दिल्ली की अविका अग्रवाल शीर्ष पर रहीं. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पांचवां स्थान हासिल किया. नीट-यूजी में 670 अंक हासिल कर रचित सिन्हा चौधरी बंगाल टॉपर बने हैं. उनका ऑल इंडिया रैंक 16 है. हरियाणा विद्या मंदिर के छात्र रचित सिन्हा चौधरी ने कहा कि उसने कड़ी मेहनत की. उसने प्रतिदिन आठ-नौ घंटे पढ़ाई की. रचित ने आकाश इंस्टीट्यूट से कोचिंग की है. उत्कृष्ट नतीजों के लिए उसके टीचर्स का आभार जताया है. उसके विश्वजीत बरनाल उसे फिजिक्स पढ़ाते थे. रास बिहारी रे ने केमेस्ट्री और ओलिबर्ना चंद्रा व प्रमिता रॉय ने उसे बायलोजी सब्जेक्ट पढ़ाया है. रचित कहते हैं कि पढ़ाई के अलावा उन्हें कुकिंग व कॉमेडी मूवी देखने का शौक है. रचित के पिता शीर्षेन्दु सिन्हा चौधरी एक बिजनेसमैन हैं और मां एक टीचर हैं. रचित के पैरेंट्स का कहना है कि पढ़ाई के मामले में वह काफी गंभीर रहता है. स्कूल की परीक्षाओं में भी वह अव्वल रहता था. सीबीएसइ की बारहवीं में उसने 94.2 प्रतिशत अंक हासिल किये. अपने बेटे के टॉपर होने पर उनको बहुत खुशी है. वह एमबीबीएस में दाखिला लेगा. टॉप-10 में इस बार केवल अविका इकलौती लड़की है. बाकी नौ लड़के हैं. महेश कुमार ने 99.9999547 तथा उत्कर्ष और कृशांग जोशी ने 99.9998189 पर्सेंटाइल प्राप्त किया. इस बार कटऑफ कम हुआ. 2024 में सामान्य श्रेणी का कटऑफ 164 था. इस बार 144 रहा. 2024 में अधिकतम 720 में 720 अंक मिले थे. इस बार 686 अंक मिले. इस मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल कुल 22.09 लाख परीक्षार्थियों में से 12.36 लाख से अधिक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए. हालांकि यह संख्या पिछले वर्ष के 13.15 लाख उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से कम है. पिछले वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या भी 23.33 लाख से अधिक थी.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version