कोलकाता. राज्य के लोकप्रिय पर्यटन स्थल दीघा में अब यात्री बसों के संचालन को लेकर परिवहन विभाग ने नयी दिशा-निर्देशिका जारी की है. हाल ही में जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन के बाद यहां श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिसके मद्देनजर परिवहन व्यवस्था को सुचारु करने के लिए यह कदम उठाया गया है. मंगलवार को परिवहन विभाग में इस संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें बस मालिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ पूर्व मेदिनीपुर जिला पुलिस प्रशासन और क्षेत्रीय परिवहन विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे.क्या है नयी गाइडलाइंस : सभी बसों को निर्धारित समय पर रवाना और गंतव्य पर निर्धारित समय पर पहुंचना अनिवार्य होगा, बसें दीघा में लंबे समय तक खड़ी नहीं रह सकेंगी, यात्रियों को समय पर चढ़ाना-उतारना अनिवार्य होगा, रूट में बदलाव की स्थिति में यात्रियों को पूर्व सूचना देनी होगी, निर्देशों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी, इन नियमों की नियमित समीक्षा की जायेगी और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि सभी बसें दिशा-निर्देशों का पालन कर रही हैं.
संबंधित खबर
और खबरें