एप-बाइक : बैग के वजन व आकार की सीमा तय, पीली नंबर प्लेट भी अनिवार्य
यात्रियों और चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार के परिवहन विभाग ने एप-बाइक सेवाओं के लिए एक नयी अधिसूचना जारी की है. अब एप-बाइकों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बैग के वजन और आकार पर सीमा तय कर दी गयी है. साथ ही सभी एप-बाइकों के लिए पीले रंग की नंबर प्लेट भी अनिवार्य कर दी गयी है.
By BIJAY KUMAR | July 12, 2025 11:18 PM
कोलकाता.
यात्रियों और चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार के परिवहन विभाग ने एप-बाइक सेवाओं के लिए एक नयी अधिसूचना जारी की है. अब एप-बाइकों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बैग के वजन और आकार पर सीमा तय कर दी गयी है. साथ ही सभी एप-बाइकों के लिए पीले रंग की नंबर प्लेट भी अनिवार्य कर दी गयी है.
पीली नंबर प्लेट क्यों : परिवहन विभाग ने यह भी पाया है कि कई निजी बाइक चालक बिना किसी एप-रेजिस्ट्रेशन के यात्रियों को ढो रहे हैं, जो गैरकानूनी है. ऐसे अनधिकृत परिवहन को रोकने के लिए अब राज्य सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि एप-बाइक सेवाओं में उपयोग की जाने वाली हर बाइक पर पीले रंग की आधार वाली वाणिज्यिक नंबर प्लेट होनी चाहिए. विभाग ने चेतावनी दी है कि यदि कोई चालक या एप कंपनी इन नियमों की अनदेखी करती है, तो कड़ी वित्तीय कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है