प्रदेश भाजपा ने 25 संगठनात्मक जिला के नये अध्यक्षों के नामों की घोषणा की

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने राज्य में 25 संगठनात्मक जिलाध्यक्षों की सूची प्रकाशित कर दी है. प्रदेश भाजपा की ओर से जारी सूची के अनुसार, आगामी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले पार्टी ने नये नेताओं को ज्यादा तवज्जो दी है.

By BIJAY KUMAR | March 15, 2025 11:12 PM
feature

कोलकाता.

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने राज्य में 25 संगठनात्मक जिलाध्यक्षों की सूची प्रकाशित कर दी है. प्रदेश भाजपा की ओर से जारी सूची के अनुसार, आगामी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले पार्टी ने नये नेताओं को ज्यादा तवज्जो दी है.

पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष और सांसद सुकांत मजूमदार केंद्रीय मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री भी हैं. चूंकि भाजपा ‘एक व्यक्ति, एक पद’ की नीति पर चलती है, इसलिए पश्चिम बंगाल में पार्टी के अध्यक्ष के रूप में मजूमदार का प्रतिस्थापन अपरिहार्य है. पार्टी के राज्य महासचिव और विधायक दीपक बर्मन, जो आंतरिक संगठनात्मक चुनावों के लिए रिटर्निंग ऑफिसर थे. उनके द्वारा जारी 25 नवनिर्वाचित संगठन जिला अध्यक्षों की सूची के अनुसार, जिन 25 संगठनात्मक जिलों के नये अध्यक्ष चुने गए हैं, उनमें से छह उत्तर बंगाल से हैं और शेष 19 दक्षिण बंगाल से.

बंगाल में भाजपा के संगठनात्मक जिलों की संख्या है 43

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version