पंचायत सदस्य पिंटू चक्रवर्ती हत्याकांड में आया नया मोड़

पंचायत सदस्य पिंटू चक्रवर्ती उर्फ मुन्ना की नृशंस हत्या के मामले में नया मोड़ आया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | August 5, 2025 1:20 AM
an image

कुख्यात अपराधी बाघा ने पिंटू और अच्छेलाल यादव पर लगाया ””जमीन हड़पने”” का आरोप

हुगली. पंचायत सदस्य पिंटू चक्रवर्ती उर्फ मुन्ना की नृशंस हत्या के मामले में नया मोड़ आया है. अदालत में पेशी के दौरान कोन्नगर के कुख्यात गैंगस्टर बाघा उर्फ भोलानाथ दास ने दावा किया कि पिंटू और अच्छेलाल यादव ””जमीन हांगर”” (जमीन हड़पने वाले) हैं, और उन्होंने उसकी जमीन हड़प ली थी. इस सवाल पर कि क्या इसी कारण पिंटू की हत्या की गयी, बाघा चुप रहा.

हत्या की साजिश और गिरफ्तारी

गत 30 जुलाई को हुगली के कानाईपुर पंचायत क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के सदस्य पिंटू चक्रवर्ती की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी. इस सनसनीखेज हत्या के बाद चंदननगर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार, हत्या का कारण जमीन के लेन-देन से उपजा विवाद है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हत्या की साजिश रचने वाला मुख्य अभियुक्त कोन्नगर का कुख्यात अपराधी बाघा है, जिसने पिंटू को मारने के लिए 3 लाख रुपये की सुपारी दी थी. यह रकम उसके साथी ””””विशा”””” के माध्यम से उत्तर 24 परगना के सासन और बारासात के दो सुपारी किलर्स तक पहुंची थी. दो दिन पहले ही पुलिस ने विशा समेत सुपारी किलर विश्वजीत प्रमाणिक और दीपक मंडल को गिरफ्तार किया था और उन्हें श्रीरामपुर अदालत में पेश किया था. अदालत ने जहां विशा को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेजा, वहीं दोनों सुपारी हत्यारों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. रविवार को ही बाघा को भी बांकुड़ा के सोनामुखी से गिरफ्तार किया गया था और श्रीरामपुर थाने लाया गया था. सोमवार को अदालत ले जाते वक्त उसने पत्रकारों के सामने कहा- अच्छेलाल के पिंटू से अच्छे संबंध हैं.

फिलहाल पुलिस इस ””””जमीन विवाद”””” के दावे की जांच कर रही है और देखना होगा कि बाघा का यह बयान हकीकत है या हत्या को सही ठहराने की एक सोची-समझी चाल है. अपने ऊपर लगे आरोप को खारिज करते हुए अच्छेलाल यादव ने कहा कि पुलिस की हिरासत में मौजूद कोई व्यक्ति प्रेस बयान कैसे दे सकता है. अगर उनके खिलाफ कोई भी बयान दिया हो तो उसकी राज्य सरकार की जांच एजेंसी के साथ सीबीआइ से भी जांच होनी चाहिए, ताकि सच सामने आ सके. उन्होंने यह भी कहा कि यह सच है कि पिंटू के साथ उनके संबंध अच्छे थे और वह एक अच्छा नेता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version