एनआइए ने तृणमूल नेता मनोरंजन हाजरा को किया गिरफ्तार

मयना में भाजपा नेता की हत्या का मामला

By SANDIP TIWARI | May 25, 2025 11:03 PM
feature

मयना में भाजपा नेता की हत्या का मामला

कोलकाता/हल्दिया. पूर्व मेदिनीपुर के मयना थाना क्षेत्र के बाकचा में भाजपा नेता विजय कृष्ण भुइयां की हत्या के मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) ने घटना के मुख्य आरोपी माने जा रहे मनोरंजन हाजरा को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि हाजरा तृणमूल कांग्रेस का स्थानीय नेता है. इस हत्याकांड में कुल 36 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, जिनमें से अधिकांश तृणमूल के नेता और कार्यकर्ता बताये जा रहे हैं. हाजरा का नाम भी इस सूची में शामिल था. इससे पहले एनआइए इस मामले में नौ अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. यह मामला फिलहाल कोलकाता के सिटी सेशन कोर्ट में विचाराधीन है. अदालत ने पूर्व में मनोरंजन हाजरा के साथ-साथ बुद्धदेव मंडल, कमल खुटिया और स्वप्न भौमिक के खिलाफ वारंट जारी किया था. निर्धारित तिथि पर अदालत में उपस्थित नहीं होने पर विगत तीन अप्रैल को उनके खिलाफ समन जारी किये गये थे. एनआइए ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए बाकचा ग्राम पंचायत के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की थी. साथ ही आरोपियों के ठिकानों के बाहर उनके नाम से नोटिस चिपकाकर उन्हें 21 अप्रैल को अदालत में पेश होने को कहा गया था. हालांकि, चारों निर्धारित दिन अदालत में पेश नहीं हुए थे. इसी बीच एनआइए ने मनोरंजन के बड़े बेटे को भी हिरासत में लिया था, हालांकि उसका नाम प्राथमिकी में नहीं था और बाद में उसे छोड़ दिया गया था. गौरतलब रहे कि भाजपा नेता विजय कृष्ण भुइयां की हत्या मई 2023 में मयना थाना क्षेत्र के बाकचा में हुई थी. इस घटना के बाद भाजपा नेतृत्व ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और मृतक के परिवार को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने की मांग की थी.

भगवा दल ने हत्या की केंद्रीय एजेंसी से जांच की भी मांग की थी. बाद में कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मामले की जांच का निर्देश एनआइए को दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version