मृत बितान के आवास फिर पहुंचे एनआइए के अधिकारी

पहलगाम हमला

By SANDIP TIWARI | April 27, 2025 10:03 PM
an image

पहलगाम हमला कोलकाता. गत मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के हमले में मारे गये 26 लोगों में से तीन पश्चिम बंगाल के हैं. इनमें कोलकाता के बैष्णबघाटा के बितान अधिकारी, बेहला के साखेरबाजार निवासी समीर गुहा और पुरुलिया के झालदा निवासी मनीष रंजन हैं. हमले की जांच कर रहे राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) के अधिकारी रविवार को फिर महानगर स्थित बितान अधिकारी के घर पहुंचे. सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों ने बितान की पत्नी सोहिनी से घटना की जानकारी ली. घटना के दौरान आतंकियों की गतिविधियों, उनकी बातें व अन्य तथ्यों के बारे में जानकारी हासिल करने कोशिश की गयी. गत शनिवार को भी एनआइए के अधिकारी बितान के आवास ही नहीं, बल्कि हमले में मारे गये अन्य पर्यटक समीर गुहा के महानगर स्थित आवास भी गये थे. मृतकों के परिजनों के बयान के आधार पर एनआइए के अधिकारियों द्वारा एक रिपोर्ट तैयार करने की बात है. यह रिपोर्ट जांच एजेंसी के शीर्ष अधिकारियों को सौंपा जायेगा. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ही आतंकियों को पकड़ने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी ही नहीं, बल्कि जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और अर्द्धसैनिक बल पूरा जोर लगा रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version