अवैध प्रवासियों को अपना वोटर बनाना चाहती है तृणमूल सरकार : अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर अवैध प्रवासियों को पार्टी के 'वोट बैंक' के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और कहा कि केंद्र सरकार इस तरह के कदम को सफल नहीं होने देगी. बंगाल सरकार के भाजपा नीत केंद्र के साथ टकराव के बारे में पूछे जाने पर श्री शाह ने एक निजी चैनल के कार्यक्रम में कहा कि कोई टकराव नहीं हुआ है.

By BIJAY KUMAR | March 29, 2025 11:07 PM
feature

कोलकाता.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर अवैध प्रवासियों को पार्टी के ””वोट बैंक”” के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और कहा कि केंद्र सरकार इस तरह के कदम को सफल नहीं होने देगी. बंगाल सरकार के भाजपा नीत केंद्र के साथ टकराव के बारे में पूछे जाने पर श्री शाह ने एक निजी चैनल के कार्यक्रम में कहा कि कोई टकराव नहीं हुआ है. उन्होंने कहा : वे अवैध प्रवासियों को अपने ””वोट बैंक”” के रूप में देखते हैं. वे अवैध प्रवासियों को अपना मतदाता बनाना चाहते हैं. लेकिन हम किसी भी पार्टी को अवैध प्रवासियों को ””वोट बैंक”” के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दे सकते.

श्री शाह का कहना था कि जो शेष 563 किलोमीटर सीमा है, वह आज भी खुली है. श्री शाह ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में बाड़ लगाने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार जमीन नहीं दे रही है. 563 किलोमीटर में से 112 किलोमीटर क्षेत्र ऐसा है, जहां नदी, नाले, पहाड़ियां आदि के चलते बाड़ नहीं लग सकती. वहीं, 450 किमी ऐसी है, जहां बाड़ लगना बाकी है. लेकिन वहां बाड़ नहीं लग पा रही, क्योंकि पश्चिम बंगाल सरकार भूमि नहीं देती है. इसके लिए सात बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन फिर भी कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version