वारदात. सोशल मीडिया के जरिये पीड़िता का आरोपी से हुआ था परिचय आरोपी ने पीड़िता को काउंसिलिंग के लिए जोका कैंपस में बुलाया था खाने में दिये गये पिज्जा व पेयजल में नशीला पदार्थ होने की आशंका खाने-पीने के बाद ही होश खो बैठी थी पीड़िता संवाददाता, कोलकाता कसबा स्थित लाॅ काॅलेज में छात्रा से गैंगरेप की घटना के बाद अब कोलकाता के एक और प्रमुख शिक्षण संस्थान में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. हरिदेवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कलकत्ता (आइआइएमसी) के जोका कैंपस के ब्वॉयज हॉस्टल (लेक व्यू हॉस्टल) में युवती से दुष्कर्म की घटना में एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है. घटना शुक्रवार की है. थाने में शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने आइआइएमसी में मैनेजमेंट के द्वितीय वर्ष के छात्र प्रेमानंद महावीर टोप्पन्नवार उर्फ परमानंद जैन (26) को शुक्रवार रात को गिरफ्तार कर लिया. वह कर्नाटक का निवासी है. आरोपी को शनिवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 19 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. आरोपी छात्र का मोबाइल फोन जब्त: पुलिस ने गिरफ्तार छात्र का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. पीड़िता की शिकायत के अनुसार, घटना के दौरान वह बेहोश हो गयी थी. ऐसे में आरोपी ने अपने मोबाइल फोन के जरिये कोई वीडियोग्राफी की या फोटो लिया, यह भी जांच का हिस्सा है. साथ ही आरोपी ने वारदात वाले दिन फोन पर किससे बात की थी, इसकी जांच भी की जा रही है. शनिवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया. सुनवाई के दौरान सरकारी अधिवक्ता ने आरोपी के प्रभावशाली होने की आशंका जतायी. पुलिस ने विशेष जांच दल का गठन किया गया है. कब क्या हुआ : पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, पीड़िता एक साइकोलॉजिकल काउंसलर है. सोशल मीडिया पर उसका परिचय प्रेमानंद से हुआ था. आरोपी ने उसे अपनी जॉब काउंसिलिंग के लिए कॉलेज परिसर में बुलाया था. वह शुक्रवार की सुबह करीब 11.45 बजे आइआइएमसी जोका पहुंची. आरोपी उसे कॉलेज के गेट आगंतुक (विजिटर्स) रजिस्टर में एंट्री दर्ज कराये बगैर ही अंदर ले गया. आरोप है कि ब्वॉयज हॉस्टल में पीड़िता को ले जाने और काउंसिलिंग के बाद उसे खाने-पीने के लिए पिज्जा और पेयजल दिया गया. खाने-पीने के बाद ही पीड़िता की तबीयत बिगड़ने लगी और वह होश खो बैठी. होश में आने के बाद युवती को एहसास हुआ कि उससे दुष्कर्म किया गया है. पीड़िता का यह भी आरोप है कि आरोपी ने उसे मारपीट की और उसे धमकी दी थी कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. वह किसी तरह से वहां से रात आठ बजे के बाद निकली और अपने एक मित्र से संपर्क किया. इसके बाद वह पहले ठाकुरपुकुर थाने में गयी थी, लेकिन आइआइएम जोका हरिदेवपुर थाना अंतर्गत आता है, इसलिए उसे वहां ले जाया गया. रात को मामले की प्राथमिकी दर्ज हुई. संबंधित थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 (दुष्कर्म) और 123 (किसी अपराध के उद्देश्य से नशीला पदार्थ व जहर का इस्तेमाल), मारपीट व अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शिकायत दर्ज होने के बाद पीड़िता की मेडिकल जांच करायी गयी. इधर, पुलिस की टीम आइआइएमसी जोका के ब्वॉयज हॉस्टल पहुंची और आरोपी छात्र को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. घटनास्थल से संग्रह किये गये नमूने : घटना के बाद आइआइएमसी जोका कैंपस के ब्वॉयज हॉस्टल में पुलिस के अधिकारियों की टीम पहुंची. साथ में फॉरेंसिक विभाग के अधिकारी भी थे. घटनास्थल से नमूने संग्रहित किये गये हैं. जिन्हें जांच के लिए भेजा जायेगा. हॉस्टल के कमरे को सील कर दिया है. पीड़िता को खाने-पीने में क्या दिया गया था, इसकी जांच की जा रही है. साथ ही कैंपस परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग को भी खंगाला जा रहा है. मामले में अन्य लोगों के शामिल होने की भी आशंका : पुलिस इस बात की आशंका को खारिज नहीं कर रही है कि घटना में अन्य और कोई शामिल नहीं हो सकता है. जांच के दायरे में अन्य चार छात्र भी हैं. पुलिस अधिकारियों ने गत शुक्रवार से देर शाम तक आइआइएमसी जोका में ड्यूटी पर तैनात रहने वाले सुरक्षा कर्मियों के अलावा कॉलेज के पदाधिकारियों से भी पूछताछ की है. वहां के कर्मचारियों के ड्यूटी रजिस्टर की भी जांच की गयी है. सवाल यह है कि पीड़िता ब्वाॅयज हॉस्टल में आयी और काफी समय तक वहां कैसे रही? आखिर गेट आगंतुक रजिस्टर में पीड़िता की एंट्री क्यों नहीं दर्ज करायी गयी? कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था व सुरक्षा कर्मियों की भूमिका भी सवालों के घेरे में है. गौरतलब है कि हाल में साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था. घटना के सिलसिले में कॉलेज के पूर्व छात्र मनोजीत मिश्रा, दो अन्य छात्रों व एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता के पिता के बयान से भ्रम की स्थिति बोले : बेटी ने कहा है- कुछ नहीं हुआ कोलकाता. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट-कलकत्ता (आइआइएम-सी) जोका के ब्वॉयज हॉस्टल में एक युवती से दुष्कर्म की घटना में एक नया मोड़ आया है. पीड़िता के पिता द्वारा मीडिया के समक्ष दिये गये बयान के बाद भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनकी बेटी ने उनसे कहा था कि न तो किसी ने उसके साथ बदसलूकी की, न ही किसी ने उसे प्रताड़ित किया. उन्होंने बताया कि बेटी सामान्य है और फिलहाल सो रही है, इसलिए उन्होंने ज्यादा बात नहीं की. उनका कहना है कि उनकी बेटी ने एक दस्तावेज जमा कराने आइआइएम जोका गयी थी. उनका यह भी कहना है कि मामले में बेटी से पुलिस की ओर से कुछ लिखवाया गया था. चोट लगने की बात पर उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने शुक्रवार की रात करीब 9.34 बजे फोन करके बताया था कि वह ऑटो से गिर गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें