अब राजमार्ग का रखरखाव करेगी एनएचआइडीसीएल

केंद्र सरकार ने राज्य से वापस लिया सिलीगुड़ी-दार्जिलिंग राष्ट्रीय राजमार्ग-110 का रखरखाव का काम

By SANDIP TIWARI | May 6, 2025 9:12 PM
an image

केंद्र सरकार ने राज्य से वापस लिया सिलीगुड़ी-दार्जिलिंग राष्ट्रीय राजमार्ग-110 का रखरखाव का काम

कोलकाता. केंद्र सरकार ने दार्जिलिंग को सिलीगुड़ी से जोड़ने वाले एनएच 110 को राज्य पीडब्ल्यूडी से एक केंद्रीय एजेंसी को सौंप दिया है. अब इस राजमार्ग के रख-रखाव और मरम्मत की जिम्मेदारी राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआइडीसीएल) को सौंप दी गयी है. सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) द्वारा जारी एक अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी गई है. अधिसूचना में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम, 1956 (1956 का 48) की धारा 5 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है. 77 किलोमीटर लंबे राजमार्ग के रख-रखाव और मरम्मत का दायित्व अब तक बंगाल पीडब्ल्यूडी (राजमार्ग प्रभाग) के पास था. इससे पहले दिसंबर 2024 में सिलीगुड़ी और सिक्किम को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 10 के 52 किलोमीटर लंबे हिस्से को बंगाल के पीडब्ल्यूडी से एनएचआईडीसीएल को सौंप दिया था.

इस संबंध में दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार से दार्जिलिंग-कुर्सियांग के माध्यम से सिलीगुड़ी से जोड़ने वाले एनएच 110 (पूर्व में एनएच 55) को एनएचआइडीसीएल को हस्तांतरित करने का अनुरोध किया था, जिसे केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने स्वीकार लिया है.

दार्जिलिंग के सांसद ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को लिखे पत्र में आरोप लगाया था कि बंगाल के लोक निर्माण विभाग का एनएच डिवीजन “राजमार्ग के रख-रखाव में पूरी तरह विफल रहा है, जिसके कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है, पर्यटकों की आमद में कमी आयी है, व्यापार में कमी आयी है और दुखद जाम और प्रदूषण में वृद्धि हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version