शिव कुमार राउत, कोलकाता
मिल चुका है प्राप्तकर्ता, डोनर की हो रही तलाश : विभागाध्यक्ष, चेस्ट मेडिसिन
पीजी के चेस्ट मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो डॉ अमिताभ सेनगुप्ता ने बताया : फेफड़े के प्रत्यारोपण के लिए हमें प्राप्तकर्ता भी मिल चुका है. पीजी में ही एक ऐसे शख्स का इलाज किया जा रहा है, जिसे लंग्स ट्रांसप्लांट की जरूरत है. अब हमें डोनर की तलाश है. उन्होंने बताया कि इस तरह की सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए अस्पताल का कार्डियोथोरेसिक विभाग पूरी तरह से तैयार है. पीजी का ट्रॉमा केयर विभाग ब्रेन डेथ घोषित करने की क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. अभी हाल में ही सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल एक युवक को यहां ब्रेन डेथ घोषित किया गया था. ऐसे में हमें अगर एक स्वस्थ लंग्स मिले, तो जरूर ट्रांसप्लांट को करने में सफल रहेंगे.दिल्ली में हुई है डॉक्टरों की ट्रेनिंग :
कार्डियोथोरेसिक सर्जन, चेस्ट मेडिसिन विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपस्थिति में ट्रांसप्लांट सर्जरी करते हैं. पीजी के इन दोनों विभागाें के चिकित्सकों को दिल्ली के एक अस्पताल में ट्रेनिंग दी गयी है. बताया गया है कि अब प्रशिक्षण प्राप्त यहां के चिकित्सक ऐसी सर्जरी को भी अंजाम देने को तैयार हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है