कोलकाता. मुंबई में भीड़भाड़ वाली ट्रेन से गिरकर छह यात्रियों की मौत के बाद पूर्व रेलवे सतर्क हो गया है. यात्रियों की सुरक्षा और भीड़भाड़ कम करने के उद्देश्य से सोमवार को सियालदह के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में वनगांव शाखा पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. जानकारी के अनुसार, अब भीड़भाड़ वाले समय में दो जोड़ी अतिरिक्त लोकल ट्रेनें चलायी जायेंगी. इसके साथ ही मुख्य लाइन पर भी ट्रेनों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. कुछ समय पहले ही सियालदह दक्षिणी अनुभाग की तीन शाखाओं पर भी तीन अतिरिक्त ट्रेनें शुरू की गयी थीं, जिसका मुख्य लक्ष्य भीड़भाड़ को कम करना था. इस बार वनगांव शाखा पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है और अन्य शाखाओं पर भी इसी तरह के विस्तार पर विचार किया जा रहा है. बैठक में डीआरएम ने परिचालन अधिकारियों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की और महत्वपूर्ण निर्देश दिये.
संबंधित खबर
और खबरें