कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप में एक 60 वर्षीय महिला ने अपने परिवार पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए इच्छामृत्यु के लिए आवेदन किया है. जयंती दास नामक इस वृद्धा ने काकद्वीप के अनुमंडल अधिकारी (एसडीओ) कार्यालय में यह आवेदन सौंपा है. जयंती दास का आरोप है कि उनके पति, बेटे और बहू द्वारा लगातार किये जा रहे अत्याचार से वह बेहद परेशान हैं और अब शांति से अपना जीवन समाप्त करना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर पहले भी कई बार स्थानीय पंचायत और पुलिस थाने को सूचित किया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उत्पीड़न से तंग आकर जयंती ने फिलहाल अपनी बेटी के घर शरण ली है.काकद्वीप के एसडीओ मधुसूदन मंडल ने मामले की गंभीरता को स्वीकार करते हुए संबंधित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. प्रशासन इस मामले की गहनता से जांच कर रहा है और वृद्धा के साथ-साथ उनके परिजनों से भी बात की जा रही है. हालांकि, इस संबंध में वृद्धा के पति, बेटे और बहू की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है.जयंती की बेटी सुप्रिया ने अपनी मां की हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें