नदिया : दो महीने से वृद्धा को नहीं मिल रही पेंशन, धरने पर बैठीं

नदिया जिले के कृष्णानगर स्थित एक निजी बैंक के सामने एक वृद्धा अपनी पेंशन नहीं मिलने के विरोध में धरने पर बैठ गयी.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 8, 2025 1:23 AM
an image

कई बार बैंक का चक्कर लगा चुकी हैं, पर नहीं निकल रहा समाधान

प्रतिनिधि, कल्याणी.

नदिया जिले के कृष्णानगर स्थित एक निजी बैंक के सामने एक वृद्धा अपनी पेंशन नहीं मिलने के विरोध में धरने पर बैठ गयी. महिला का दावा है कि बैंक की गलती के कारण उसे पिछले दो महीने से पेंशन नहीं मिली है. कृष्णानगर निवासी पूर्णिमा स्वर्णकार को पिछले दो महीने से अपनी पेंशन नहीं मिली थी. कई बार बैंक के चक्कर लगाने के बावजूद जब उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो सोमवार को बैंक खुलते ही वह हाथ में पोस्टर लेकर धरने पर बैठ गयी. इससे बैंक अधिकारी सकते में आ गये. बैंक अधिकारियों का दावा है कि गलती से पूर्णिमा स्वर्णकार के खाते में कुछ अतिरिक्त पैसे ट्रांसफर हो गये थे. पूर्णिमा ने वे पैसे निकाल भी लिये थे. इसी वजह से अब समस्या आ रही है. उस अतिरिक्त राशि की भरपाई के लिए वृद्धा की पेंशन के पैसे उसके खाते से काटे जा रहे हैं. बैंक अधिकारियों के आश्वासन के बाद पूर्णिमा ने अपना धरना समाप्त कर दिया. पूर्णिमा स्वर्णकार ने बताया : मेरे खाते में 90 हजार रुपये आये थे. मैंने उसमें से 14 हजार रुपये खर्च किये. बैंक का कहना है कि 90 हजार रुपये की कटौती पूरी हो जाने के बाद ही मुझे पूरी पेंशन मिलेगी. मैं चाहती हूं कि मुझे कम से कम 10 हजार रुपये दिए जाएं. बैंक मैनेजर परितोष पाल ने कहा कि दो साल पहले वृद्धा के खाते में पारिवारिक पेंशन के तौर पर जितनी रकम आनी थी, उससे 96,000 रुपये ज्यादा जमा हो गये थे. ऐसा बैंक के सिस्टम में हुई गलती की वजह से हुआ था.

उन्होंने उस तारीख को पैसे निकाल लिए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version