लोन के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में एक अरेस्ट

धोखाधड़ी का एहसास होने पर, उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स थाने में सौमिक भट्टाचार्य के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी.

By GANESH MAHTO | June 10, 2025 1:40 AM
an image

कोलकाता. विधाननगर के इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स थाने की पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में हावड़ा के दासनगर से सौमिक भट्टाचार्य नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, यह मामला तब सामने आया जब शुक्ला पोरेल नामक महिला ने शिकायत दर्ज करायी. शुक्ला पोरेल को मोबाइल फोन खरीदने के लिए लोन फाइनेंस करने का झांसा दिया गया था. सौमिक भट्टाचार्य ने उनसे लोन दिलाने के नाम पर पैसे लिए और इसके बाद उनके बैंक खाते से मासिक किस्तें (इएमआइ) कटने लगीं, लेकिन उन्हें कभी कोई मोबाइल फोन नहीं मिला. धोखाधड़ी का एहसास होने पर, उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स थाने में सौमिक भट्टाचार्य के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी. शिकायत मिलते ही इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स थाने की एक टीम ने जांच शुरू की और मुख्य आरोपी सौमिक भट्टाचार्य को हावड़ा के दासनगर से गिरफ्तार कर लिया. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी ने अब तक करीब 20 लोगों को इसी तरह से ठगा है. इन सभी पीड़ितों के बैंक खातों से इएमआइ का भुगतान तो हो रहा है, लेकिन किसी को भी मोबाइल फोन नहीं मिला है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version