बागदा : फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप में एक गिरफ्तार

बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया

By SANDIP TIWARI | July 30, 2025 10:51 PM
an image

बनगांव. उत्तर 24 परगना के बागदा थाने की पुलिस ने कथित तौर पर बांग्लादेशियों के फर्जी आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बनाने के आरोप में मंगलवार रात गुप्त सूचना के आधार पर बानेश्वरपुर बाजार में एक दुकान में छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राजकुमार बारुई है. पुलिस ने देर रात उसकी दुकान की तलाशी ली, तो छह फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए. उसके कंप्यूटर से कई आधार कार्ड के नमूने भी मिले. पुलिस ने कंप्यूटर जब्त कर लिया है. कथित तौर पर राजकुमार भारतीय निवासियों के दस्तावेजों का उपयोग करके, उनके फोटो बदलकर और पता बदल कर, बांग्लादेशी निवासियों के आधार कार्ड और वोटर कार्ड बनाया करता था. तृणमूल का दावा है कि राजकुमार भाजपा कार्यकर्ता के रूप में जाना जाता है. भाजपा ने आरोपों से इनकार किया है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version