चार बैटरियां और वाहन जब्त, आरोपी को कोर्ट में पेश किया जायेगा
कल्याणी. सोमवार रात नदिया जिले के चाकदाह थाना क्षेत्र में पुलिस ने बैटरी चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान हरिंदर महतो (38) के रूप में हुई है, जो कोलकाता के 64ए लेनिन सरणी, तालतला का निवासी है.
चाकदाह थाने की पुलिस के अनुसार, एक लॉरी मालिक ने सूचना दी कि सफेद रंग की एक कार उसकी लॉरी से बैटरियां चुराकर चाकदाह चौमाथा की ओर जा रही है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाका चेकिंग शुरू की और सभी गश्ती दलों को चाकदाह-बोंगांव रोड की ओर भेजा.
जल्द ही संदिग्ध वाहन को रोका गया. तलाशी के दौरान चालक हरिंदर महतो के पास से चार बैटरियां बरामद की गयीं. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि इनमें से दो बैटरियां राणाघाट के पास एनएच-12 पर खड़ी एक लॉरी से चुराई थीं, जबकि बाकी दो बैटरियां शिकायतकर्ता की लॉरी से ली गयीं थीं. पुलिस ने चारों बैटरियां और वाहन जब्त कर थाने ले आयी है. चाकदाह थाने की पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी को रिमांड के लिए रानाघाट महकमा अदालत में पेश किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है