हाथी के हमले से एक भाई की हुई मौत, दूसरा घायल

स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम बंकिम महतो (52) और घायल का नाम कालीपद माहतो है. वे बागपिचला गांव के निवासी हैं.

By GANESH MAHTO | June 5, 2025 1:26 AM
an image

वन विभाग ने गांव वालों को जंगल में जाने से किया मना खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के अंतर्गत सालबनी थाना क्षेत्र के बागपिचला गांव से सटे महुलबनी जंगल में हाथी के हमले से एक भाई की मौत हो गयी,जबकि हमले की चपेट में आकर दूसरा भाई बुरी तरह से जख्मी हो गया. स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम बंकिम महतो (52) और घायल का नाम कालीपद माहतो है. वे बागपिचला गांव के निवासी हैं. गौरतलब है कि उनकी भैंस अचानक लापता हो गयी थी. दोनों भाई भैंस को तलाश करते हुए महुलबनी जंगल में पहुंच गये. जंगल में हाथियों का दल पहले से ही मौजूद था. एक हाथी ने दोनों पर हमला कर दिया. जिससे बंकिम की मौत हो गयी. हमले में कालीपद बुरी तरह से जख्मी हो गया. कालीपद को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वन कर्मियों ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और जंगल में जाने से मना किया है. वन विभाग का कहना है कि जल्द ही हाथियों को इलाके से खदेड़ा जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version