आमडांगा : एसपी बता नौकरी के नाम पर ठगनेवाला हुआ अरेस्ट

खुद को एसपी बताकर लोगों को नौकरी देने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले एक आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया

By SUBODH KUMAR SINGH | June 20, 2025 1:45 AM
an image

गिरफ्तार आरोपी के पास से पांच लाख नकदी, लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन समेत कई दस्तावेज जब्त

बारासात. खुद को एसपी बताकर लोगों को नौकरी देने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले एक आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया. घटना उत्तर 24 परगना के आमडांगा थाना क्षेत्र की है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम सुमित सेन है. वह गरफा में किराये के घर में रहता है. पुलिस ने गुरुवार तड़के आरोपी को गरफा से दबोचा. उसके पास से तीन मोबाइल फोन, पांच लाख रुपये, लैपटाप, वोटर कार्ड और आधार कार्ड समेत कई दस्तावेज जब्त किये गये हैं. बताया जा रहा है कि वह नीली बत्ती वाली गाड़ी में घूमा करता था और खुद को एसपी बताता था. लोगों को नौकरी देने की बात कहकर लाखों रुपये ऐंठ चुका था. हालांकि, न किसी को नौकरी मिलती और न ही किसी के पैसे वापस मिले. कोई पैसा मांगता, तो उसे डराया जाता था.

इस तरह से बढ़ती घटनाओं के बाद आमडांगा थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी. जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि वह फर्जी एसपी है. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उसकी असली पहचान और पता जानने की कोशिश की जा रही है. जांच में पता चला है कि वह इलाके में रंजय चटर्जी के नाम से जाना जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version