तृणमूल सांसद के बयान से मचा बवाल

लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी के बयान पर बवाल मच गया है. विपक्षी पार्टी के नेताओं ने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के वरिष्ठ नेता के बयान की कड़ी निंदा की है.

By BIJAY KUMAR | June 28, 2025 11:16 PM
an image

कोलकाता.

लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी के बयान पर बवाल मच गया है. विपक्षी पार्टी के नेताओं ने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के वरिष्ठ नेता के बयान की कड़ी निंदा की है.

वहीं, भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि अगर सरकार कह रही है कि क्लासमेट द्वारा दुष्कर्म पर उसका कोई रोल नहीं है, तो फिर ऐसी सरकार का क्या काम? अमित मालवीय ने कहा : तृणमूल सांसद का यह बयान महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेहद असंवेदनशील है. ये अपराध को क्लासमेट का हवाला देकर छोटा दिखाने की कोशिश है.

अधीर रंजन ने भी राज्य सरकार पर बोला हमला

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस घटना को बंगाल में एक ट्रेंड बताया. उन्होंने कहा कि कोलकाता में यह नई बात नहीं है. 10 महीने पहले एक महिला डॉक्टर के साथ आरजी कर मेडिकल कॉलेज में दुष्कर्म और मर्डर हुआ था. आज तक उसे न्याय नहीं मिला. उन्होंने कहा कि लॉ की छात्रा के साथ कॉलेज में तृणमूल नेता ने छेड़छाड़ की और गार्ड रूम में गैंगरेप हुआ. बंगाल के कॉलेजों में 2017 के बाद छात्र संघ के चुनाव नहीं हुए हैं. हर कॉलेज में सत्ताधारी पार्टी के गुंडों को संघ का नेता बना दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version