Home पश्चिम-बंगाल कोलकाता प्रदर्शन के समर्थन में आगे आये चित्रकार व कलाकार

प्रदर्शन के समर्थन में आगे आये चित्रकार व कलाकार

0
प्रदर्शन के समर्थन में आगे आये चित्रकार व कलाकार

कोलकाता. वामपंथी छात्र व युवा संगठनों की ओर से आरजी कर कांड के विरोध में श्यामबाजार मेट्रो स्टेशन के सामने लगातार धरना प्रदर्शन जारी है. शनिवार को आंदोलनकारियों ने न्याय की मांग पर धरना स्थल पर चित्रकारी करके अपने विरोध का इजहार किया. इसमें बड़ी संख्या में चित्रकार व कलाकार जुटे, जो चित्रों व गीत-संगीत के माध्यम से आरजी कर कांड के लिए वी वांट जस्टिस की आवाज बुलंद करते रहे. इस मौके पर सनातन डिंडा ने भी चित्रकारी कर अपना विरोध जताया और मांग पूरी नहीं होने तक चलनेवाले इस आंदोलन में शामिल रहने के लिए अपना समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि इस घटना ने उन्हें अंदर तक हिला दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version