भारत को किसी भी स्थिति में पाकिस्तान से बातचीत नहीं करनी चाहिए : अभिषेक

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को कहा कि भारत को किसी भी स्थिति में पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं करनी चाहिए और उस देश के साथ बातचीत केवल युद्ध के मैदान में होनी चाहिए. अभिषेक ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दशकों से पाकिस्तान आतंवाद फैला रहा है और भारत को लहूलुहान कर रहा है.

By BIJAY KUMAR | July 28, 2025 11:15 PM
an image

कोलकाता.

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को कहा कि भारत को किसी भी स्थिति में पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं करनी चाहिए और उस देश के साथ बातचीत केवल युद्ध के मैदान में होनी चाहिए. अभिषेक ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दशकों से पाकिस्तान आतंवाद फैला रहा है और भारत को लहूलुहान कर रहा है. उन्होंने कहा : भारत को किसी भी हाल में पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं करनी चाहिए. पाकिस्तान के साथ हमारी बातचीत केवल युद्ध के मैदान में होनी चाहिए और इस युद्ध में जीतने वाला एकमात्र पुरस्कार पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) है. पाकिस्तान दशकों से हमारे देश में आतंकवाद का फैला रहा है. उसने भारतीयों की जान लेकर कई परिवार उजाड़े और अपूरणीय क्षति पहुंचाकर हमारे देश को लहूलुहान किया है. फिर भी हम समय-समय पर राजनीति को खेलों से दूर रखने की मांग सुनते आए हैं. लेकिन अब नहीं, अब इसे रोकना होगा. जब कोई देश परोक्ष युद्ध छेड़ता है, तो कोई जमीन तटस्थ नहीं बचती. कोई क्रिकेट पिच हमारे शहीदों का खून धोने के लिए काफी नहीं है. हमारा तिरंगा बल्ले और गेंद की वजह से नहीं, बल्कि हमारे सशस्त्र बलों के बेजोड़ साहस और वीरता की वजह से ऊंचा फहराता है. हम अपने क्रिकेटरों का सम्मान करते हैं और मैं इस खेल का गहरा सम्मान करता हूं. लेकिन एक राष्ट्र के रूप में हम अपने सैनिकों का सम्मान करते हैं. वे जो स्टेडियम में हमारे आनंद और उल्लास के दौरान पहरा देते हैं, वे जो दूसरों के खेलते समय अपना खून बहाते हैं. हमारा लक्ष्य मनोरंजन नहीं, बल्कि न्याय होना चाहिए. अगर पाकिस्तान के साथ मुकाबला होना है तो वह नियंत्रण रेखा पर लड़ा जाए और पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर ही एकमात्र ट्रॉफी हो, जो हम चाहते हैं. इससे कम कोई भी बात हमारे शहीदों का अपमान होगा.
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version