सिलिंडर की पाइप में आग लगने से मचा हड़कंप

गैस सिलिंडर की पाइप में आग लगने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया

By SUBODH KUMAR SINGH | June 15, 2025 1:26 AM
an image

हुगली-चुंचुड़ा नगरपालिका के वार्ड संख्या सात की घटना

हुगली. चुंचुड़ा नगरपालिका के सात नंबर वार्ड अंतर्गत रायबाजार कॉलोनी में गैस सिलिंडर की पाइप में आग लगने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि संजय शील के घर में किराये पर रहने वाले चित्त दास के परिवार में यह घटना घटी. शनिवार दोपहर अचानक चित्त दास के रसोईघर में गैस सिलिंडर की पाइप में आग लग गयी.

उस समय कमरे के अंदर उसकी पत्नी थी. आग देखकर चित्त की पत्नी ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया, जिसके पड़ोसी दौड़ कर आये और पानी व रेत से आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. सूचना मिलने पर दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया. इस घटना से इलाके के लोग काफी देर तक दहशत में रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version