बैरकपुर के सांसद पार्थ भौमिक ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

भाटपाड़ा में नवनिर्मित मुक्तारपुर श्मशान घाट के विद्युत शव दाह गृह के उद्घाटन कार्यक्रम मेंं गये बैरकपुर के सांसद पार्थ भौमिक ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 11, 2025 12:18 AM
an image

बैरकपुर. भाटपाड़ा में नवनिर्मित मुक्तारपुर श्मशान घाट के विद्युत शव दाह गृह के उद्घाटन कार्यक्रम मेंं गये बैरकपुर के सांसद पार्थ भौमिक ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांकीनाड़ा के सुगियापाड़ा के निवासी शहीद बीएसएफ जवान रंजीत यादव के परिवार को मदद के सवाल पर केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की उदासीनता के कारण ही पीड़ित परिवार का यह हाल है. उन्होंने कहा कि उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर बात किया है और उन्हें आश्वासन दिया है. इधर, भाजपा नेता प्रियांगु पांडे ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जैसे प्रशासन ने नदिया के तेहट्ट निवासी शहीद झंटू शेख के परिवार के साथ खड़े होकर उनकी पत्नी के लिए नौकरी की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है, वैसे ही राज्य सरकार रंजीत के परिवार को भी मदद करें. उन्होंने कहा कि वह इसे लेकर सीएम को पत्र लिखेंगे और साथ ही कोर्ट में पीआइएल भी दाखिल करेंगे कि आखिर राज्य सरकार इस तरह से भेद भाव कैसे कर सकती है. मालूम हो कि छह जून 2023 को मणिपुर में उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में रंजीत यादव शहीद हो गये थे.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version