कल्याणी. फर्जी पासपोर्ट और घुसपैठ के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (डी) ने रविवार सुबह एक बार फिर नदिया जिले के चाकदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ततला-2 ग्राम पंचायत में दिबेंदु राय के घर पर छापेमारी की. इस कार्रवाई में तीन इडी अधिकारी केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों के साथ शामिल थे. सूत्रों के अनुसार, पासपोर्ट धोखाधड़ी मामले में दिबेंदु राय का नाम सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गयी. दिबेंदु राय, इंद्र भूषण हाल्दार उर्फ दुलाल हाल्दार का भतीजा है, जिसपर पहले भी अवैध रूप से पासपोर्ट बनवाने का आरोप लग चुका है.कुछ दिन पहले इडी ने इसी मामले में चाकदा के नेताजी बाजार शिबपुर इलाके में दुलाल हाल्दार के आवास पर भी छापेमारी की थी. दुलाल एक फोटो स्टूडियो और साइबर कैफे चलाता है, जिसे पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया में धोखाधड़ी के लिए उपयोग किये जाने का संदेह है.इडी अधिकारियों ने दिबेंदु के घर में करीब सात घंटे तक तलाशी ली और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की. इस मामले में पहले ही मदनपुर से मनोज गुप्ता और धीरेन विश्वास को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनकी पूछताछ में आलोक नाथ का नाम भी सामने आया, जिसे बाद में कोलकाता स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में पूछताछ के लिए बुलाया गया.दुलाल हाल्दार को क्षेत्र में एक प्रभावशाली व्यक्ति माना जाता है. उसके पास बड़ी मात्रा में जमीन है और वह खेती का काम करता है. हालांकि, स्थानीय लोगों को उसके फर्जी पासपोर्ट रैकेट से जुड़े होने की जानकारी नहीं थी.
संबंधित खबर
और खबरें