आइआइएम कलकत्ता परिसर में कड़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था
आइआइएम कलकत्ता परिसर में हुई एक घटना की शिकायत के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. इस घटना ने परिसर की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिये हैं. हरिदेवपुर थाने की ओर से प्रबंधन से सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी मांगी गयी है.
By BIJAY KUMAR | July 13, 2025 11:09 PM
कोलकाता.
आइआइएम कलकत्ता परिसर में हुई एक घटना की शिकायत के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. इस घटना ने परिसर की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिये हैं. हरिदेवपुर थाने की ओर से प्रबंधन से सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी मांगी गयी है. कैंपस में कहां-कहां कितने सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, महिला सुरक्षाकर्मियों की संख्या कितनी है? इसकी पूरी जानकारी जल्द उपलब्ध कराने को कहा गया है.
संस्थान के सभी मुख्य द्वारों पर पुलिस तैनात रहती है. सुरक्षा कर्मचारी छात्रों को उनका विशिष्ट पहचान पत्र दिखाने के बाद ही अंदर या बाहर जाने देते हैं. बाहर से आने वाले कर्मचारियों से भी बार-बार पूछताछ की जाती है और आगंतुक पुस्तिका में नाम दर्ज करने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है