हावड़ा. उत्तर 24 परगना के सोदपुर की एक युवती को इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में नौकरी का प्रलोभन देकर उसे डोमजूर के फकीरपाड़ा में बंधक बनाकर शारीरिक और मानसिक यातनाएं देने के मामले में गिरफ्तार आरोपी मां श्वेता खान उर्फ फूलटूसी और उसका बेटा आर्यन खान अभी जेल हिरासत में हैं. हालांकि, जमानत मिलने के बाद दोनों आरोपी डोमजूर के फकीरपाड़ा स्थित अपने घर नहीं आ सकें, इसकी तैयारी स्थानीय लोगों ने अभी से शुरू कर दी है. दोनों आरोपियों के खिलाफ स्थानीय लोगों का गुस्सा अब भी बरकरार है. शनिवार को स्थानीय लोगोें ने दोनों के खिलाफ बैनर व पोस्टर लगाकर अपने गुस्से का इजहार किया. पोस्टर में लिखा है कि- जमानत मिलने के बाद दोनों यहां नहीं आयें. मां व बेटे को यहां रहने नहीं दिया जायेगा. इधर, पोस्टर व बैनर लगाये जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को उन्हें फाड़ कर फेंकने को कहा. पुलिस ने कहा कि अपने घर पर कोई भी आ सकता है. यह उसका मौलिक अधिकार है. इस अधिकार से किसी को वंचित नहीं किया जा सकता.
संबंधित खबर
और खबरें