कोलकाता. पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को तत्काल लागू करने की मांग को लेकर कलकत्ता हाइकोर्ट में एक जनहित याचिका (पीआइएल) दायर की गयी है. न्यायाधीश सुजय पाल और स्मिता दास दे की खंडपीठ ने मंगलवार को इस मामले को ग्रहण कर लिया. मामला दायर होने के बाद कोर्ट ने राज्य सरकार से यह पूछा है कि क्या एनआरसी से संबंधित कोई मामला पहले दायर किया गया है या नहीं. मामले की सुनवाई इसी सप्ताह शुक्रवार को होने की संभावना है. याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया है कि देश के विभिन्न राज्यों और पड़ोसी देशों से घुसपैठिए पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर रहे हैं. खासकर रोहिंग्याओं की घुसपैठ काफी बढ़ गयी है. नतीजतन, राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति कथित रूप से बिगड़ रही है. इसलिए याचिकाकर्ता ने एनआरसी को तत्काल लागू करने का अनुरोध किया है.
संबंधित खबर
और खबरें