कहा : कल चुनाव करायें हम पूरी तरह हैं तैयार
संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जो कह रहे हैं वह बेहद गलत है. विपक्ष अगर विदेश जा रहा है, तो वह देश की प्रतिष्ठा बचाने और लोकतंत्र की आवाज उठाने के लिए जा रहा है, न कि देश को बदनाम करने के लिए. ममता ने कहा : वे ””ऑपरेशन बंगाल”” करने की बात कर रहे हैं. मैं उन्हें खुली चुनौती देती हूं, अगर हिम्मत है तो कल ही चुनाव की तारीख का एलान करें. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी ने बंगाल की महिलाओं का अपमान किया है. हम सबका सम्मान करते हैं, लेकिन अपने आत्मसम्मान की कीमत पर नहीं. अगर आप ऑपरेशन बंगालकरना चाहते हैं, तो कल ही चुनाव की तारीख घोषित कीजिये. हम तैयार हैं. बंगाल तैयार है.
पीएम को दी लाइव डिबेट की चुनौती
ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी पर ऑपरेशन सिंदूर का प्रचार करने का आरोप लगाते हुए पूछा कि पहलगाम हमले के दोषी कहां हैं? क्या उन्हें पकड़ा गया? नहीं. लेकिन आप बंगाल को बदनाम कर रहे हैं. आज जब हमारी पार्टी के सांसद अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का बचाव कर रहे हैं, तो पीएम हमारे राज्य को बदनाम करने के लिए बंगाल आते हैं. पीएम मोदी ने प्रचार के लिए गलत वक्त चुना है.
भाजपा पर बंगाल की छवि खराब करने का लगाया आरोप
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है