प्रधानमंत्री 22 को पूर्व रेलवे के पांच अमृत भारत स्टेशनों का वर्चुअली करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री 22 मई को देशभर के 103 अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 17, 2025 12:56 AM
an image

देशभर के 103 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अत्याधुनिक सुविधाओं से किया गया लैस

संवाददाता, हावड़ा.

प्रधानमंत्री 22 मई को देशभर के 103 अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों को विश्व स्तरीय अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. 22 मई को प्रधानमंत्री जिन अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे उसमें पूर्व रेलवे के पांच स्टेशनों के नाम हैं. ये स्टेशन पिरपैंती, राजमहल, कल्याणी घोषपाड़ा, पानागढ़ और शंकरपुर स्टेशन हैं. इसमें कल्याणी घोषपाड़ा, सियालदह मंडल में, पिरपैंती, राजमहल मालदा मंडल में जबकि शंकरपुर और पानागढ़, आसनसोल मंडल में पड़ेगा. रेल मंत्रालय के अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों को अत्याधुनिक भवन के साथ अन्य यात्री सुविधाओं से लैस किया है. उल्लेखनीय है कि अगस्त 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व रेलवे के कई स्टेशनों के अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किये जाने के लिए आधारशिला वर्चुअली रखी थी.

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पीरपैंती रेलवे स्टेशन पर किये गये विकास कार्य की मुख्य विशेषताएं : एनएसजी-5 श्रेणी में आने वाला पिरपैंती स्टेशन, पूर्व रेलवे के व्यस्त स्टेशनों में से एक है. अमृत भारत स्टेशन योजना के प्रथम चरण के अंतर्गत 18.93 करोड़ की लागत से विभिन्न कार्य स्वीकृत किये गये थे. जिनमें सिविल, इलेक्ट्रिकल, एसएंडटी, साइनेज, लिफ्ट, 12 मीटर फुट ओवर ब्रिज / रूफ प्लाजा, आगमन एवं प्रस्थान ब्लॉक का निर्माण, पैदल मार्ग, आकर्षक एवं आधुनिक आंतरिक सज्जा, सौंदर्यपूर्ण लाइटिंग के साथ नवीन अग्रभाग (फैसाड) आदि शामिल हैं. इसके साथ ही प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय, डिजर्व लाउंज, एग्जीक्यूटिव लाउंज तथा महिला प्रतीक्षालय का विकास किया गया है. कांकर्स एरिया एवं आगमन ब्लॉक का निर्माण, सर्कुलेटिंग एरिया में इंडोर व आउटडोर बड़े आकार की वीडियो वॉल्स के निर्माण के साथ स्टेशन में दिशानिर्देशन हेतु साइनेजेज और दिव्यांगजन-अनुकूल पूर्ण अवसंरचना की व्यवस्था की गयी है.

स्टेशन की डिजाइन एवं इंटीरियर को स्थानीय कला एवं समीपवर्ती ऐतिहासिक धरोहरों से प्रेरणा लेकर तैयार किया गया है, जिससे इसे एक विशिष्ट पहचान मिली है. निर्धारित सभी कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं.

इसी तरह से मालदा मंडल के लिए राजमहल स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. यह स्टेशन पूर्व रेलवे के प्रमुख स्टेशनों में शामिल है. पुनर्विकास कार्य चरणबद्ध रूप से किया जा रहा है. इस स्टेशन के अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किये जाने के लिए रेलवे ने प्रथम चरण हेतु 7.03 करोड़ रुपये आवंटित किया है. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि यह समग्र उन्नयन कार्य यात्रियों को बेहतर यात्री सुविधा प्रदान करने के साथ ही क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को जनता के सामने लाने के लिए किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version